Thursday, December 31, 2015

Happy New year 2016
 
आपको सपरिवार नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
 
स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा, अभिनंदन नववर्ष तुम्हारा
 

देकर नवल प्रभात विश्व को, हरो त्रस्त जगत का अंधियारा

हर मन को दो तुम नई आशा, बोलें लोग प्रेम की भाषा
 
समझें जीवन की सच्चाई, पाटें सब कटुता की खाई
जन-जन में सद्भाव जगे, औ घर-घर में फैले उजियारा
 
स्वागत है नववर्ष तुम्हारा ....!!!