Saturday, September 21, 2013

मित्रता



मित्रता जिनके लिए व्यापार है,
 
स्वार्थ जिससे सिद्ध हो, वह यार है.
 
सामने जो बस उसी से प्यार है,
 
दूर जो वह 'शाम का अखबार' है.
 
मित्रता का यह नया अवतार है,
 
आह ! ऐसी मित्रता ? धिक्कार है !

No comments:

Post a Comment