कदम कदम कर बढ़ते जाना
है आसान बनाना रिश्ते , लेकिन कठिन निभाना
सोच समझ कर ही रिश्तों की , खातिर हाथ बढ़ाना ।।
जीवन की नैया खेना भी , तो आसान नहीं है
आँधी तूफ़ानों मझधारों , से भी है टकराना ।।
आँधी तूफ़ानों मझधारों , से भी है टकराना ।।
सर पर लिये याद की गठरी , भटक रहे जीवन में
यत्न किया पर नहीं छूटती , मुश्किल भार उठाना ।।
जीवन जोगी वाला डेरा , कहते चलो कहानी
किन्तु कभी यह भूल न जाये , प्रभु को मुख दिखलाना ।।
किन्तु कभी यह भूल न जाये , प्रभु को मुख दिखलाना ।।
दुख न किसी का बाँटा जग में , अश्रु नहीं यदि पोंछे
कौन पंथ दिखलाये तुम को , कहीं भटक मत जाना ।।
कौन पंथ दिखलाये तुम को , कहीं भटक मत जाना ।।
लालच में पड़ लोभ मोह के , पत्थर बहुत समेटे
ये ही लगे दबाने अब तो , दूभर कदम बढ़ाना ।।
ये ही लगे दबाने अब तो , दूभर कदम बढ़ाना ।।
कदम कदम कर बढ़ते जाना , रब का नाम न भूले
कर्म न करना ऐसे जिन से , हो पीछे पछताना ।।
कर्म न करना ऐसे जिन से , हो पीछे पछताना ।।
No comments:
Post a Comment