Sunday, March 31, 2019

ईश्वर ही अपना साथी

समझो मत अधिकार किसी पर  अपना फर्ज निभाते जाओ
चाहो मत प्रतिदान किसी से  जो कुछ पास लुटाते जाओ
मन को जितना करोगे छोटा  दुख उतना बढता जायेगा
एक पल आयेगा फिर ऐसा  फिर तू अकेला रह जायेगा
जो भी दोगे वही मिलेगा  सोच समझ के कदम उठाओ
समझो मत अधिकार किसी पर अपना फर्ज निभाते जाओ

बनजारे की तरह रहो तुम  मोह किसी से मत तुम करना
उजड जायेगा डेरा पल मे  आगे अभी सफर है करना
सब हैं तुम्हारे कोई ना तुम्हारा  राधे राधे करते रहना
साथ छोड जायें कब साँसे   साँसो का विश्वास ना करना

एकमात्र ईश्वर ही अपना साथी   उससे ही मन लगाओ 

समझो मत अधिकार किसी पर अपना फर्ज निभाते जाओ


               ------- चंद्र किशोर मिश्र




No comments:

Post a Comment